SHIVPURI NEWS - 10 महिलाओं की घर पर डिलीवरी, ANM को हटाया-CHO को नोटिस

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील की जिले की सीमा पर स्थित बूढदा गांव में पिछले दिनों मध्यप्रदेश के राज्यपाल का एक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रशासन के अधिकारियों को कई शिकायतें मिली थी। मिली शिकायत के आधार पर जानकारी एकत्रित की तो बूढदा गांव मे 18 आदिवासी महिलाओं में से 10 महिलाओं की घर पर डिलीवरी हुई है।

इसके अलावा अन्य लापरवाही भी सामने आईं हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बूढ़दा की एएनएम को हटाकर दूसरी जगह पोस्टिंग की जा रही है। जबकि सीएचओ को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान नदारद बदरवास के अगय की एएनएम को निलंबित कर दिया है।

शिवपुरी सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर ने बताया कि बूढ़दा गांव में कलेक्टर व जिला अधिकारियों को उप स्वास्थ्य केंद्र बूढ़दा बंद रहने की शिकायत मिली थी। मौके पर गंदगी, प्रिंटर बंद रहने और मुख्यालय पर नहीं रहने पर सीएचओ लोकेश यादव को नोटिस जारी किया है।

वहीं बूढ़दा गांव में 18 आदिवासी महिलाओं में से 10 की डिलीवरी घरों पर होने पर एएनएम मधुलता दोहरे को हटा दिया है। नोटिस देकर स्थान बदलने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं बदरवास के ग्राम अगरा में पदस्थ एएनएम हरमाया श्रीवास्तव निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर मिली थीं। इसलिए एएनएम को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रखा है। वहीं अगरा सीएचओ अंजना रजक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।