शिवपुरी। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का शिवपुरी का आधिकारिक दौरा फाइनल हो चुका है। इस एक दिन के दौरे में राज्यपाल पोहरी विधानसभा की सीमा की आखिरी सीमा पर बसे बूढदा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे,बताया जा रहा है कि इस कारण बीते रोज चार थानो का पुलिस बल बूडदा गांव पहुंचा और पार्क की जमीन पर हुए अतिक्रमण का मुक्त कराया। पुलिस के साथ राजस्व दल का दल भी मौके पर मौजूद था।
जानकारी के मुताबिक गोवर्धन थाने के - बूढ़दा गांव में सर्वे नंबर 1164 में आवंटित - पार्क भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध - अतिक्रमण कर लिया था। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह के निर्देश पुलिस और राजस्व विभाग ने मिलकर सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। बैराड़, सिरसौद, गोपालपुर थाने के साथ गोवर्धन थाना पुलिस द्वारा बूढदा गांव में अवैध अतिक्रमण हटाया गया।
पार्क की जमीन अतिक्रमण मुक्त कर दी है। पुलिस की वजह से इस कार्रवाई में किसी ने विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटाई। कार्रवाई के दौरान बैराड़ नायब तहसीलदार बृजेश शर्मा, आरआई आनंद शर्मा, गोवर्धन थाना प्रभारी रविंद्र कुशवाह, एएसआई जंडेल सिंह, भूपेंद्र शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।