शिवपुरी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के मौसम में कई बदलाव देखने को मिल रहे है। इसी क्रम में शिवपुरी जिले में शनिवार को 4 घंटे तक रूक रूक कर बारिश होती रही है। रवि के फसलो के इस सीजन में दूसरी बार मावठ गिरने के कारण किसानों को फायदा हुआ है।
इस बार के रवि के सीजन में वर्तमान समय में गेहूं की फसल में तीसरी और चौथी अवस्था पर पानी की आवश्यकता थी,जिसकी पूर्ति इस बारिश ने की दी। वही गेंहू के साथ चना,मसूर और सरसो की फसलो में भी पानी की आवश्यकता थी। इस मावठ के पडने के कारण जिले की 5 तहसीलों में खड़ी फसलों में पानी की पूर्ति हो गई। इस बार रवि के सीजन में गेहूं 2.65 लाख हेक्टेयर, सरसों 1.20 लाख हेक्टेयर, चना 35 हजार हेक्टेयर, मसूर 30 हजार हेक्टेयर बोवनी हुई है।
जिले में शनिवार रात विभिन्न क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई। नरवर में सबसे अधिक 13 मिमी, शिवपुरी में 12 मिमी, करैरा में 3.5 मिमी, पोहरी में 3 मिमी और कोलारस में 2.6 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी की संभावना है।
पारा लुढ़क गया,बादल छाए रहेंगे
शिवपुरी में शनिवार की रात हुई बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 4 डिग्री की गिरावट के साथ 21 डिग्री तक पहुंच सका, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक लुढ़क गया। सोमवार की सुबह से छाए कोहरे और हल्की ओस ने लोगों को सर्दी और गलन का एहसास कराया।
कोहरे की कारण हादसा
इधर कोहरे के कारण एक दुर्घटना भी सामने आई। अमोला थाना क्षेत्र के अमोल पठा रोड पर एक शराब ठेकेदार की बोलेरो बेकाबू होकर पलट गई। रात करीब 10 बजे रमपुरा गांव के पास हुई इस दुर्घटना में दो से तीन यात्री मामूली रूप से घायल हुए।
आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान 21 से 25.2 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।