शिवपुरी। शिवपुरी जिले का मौसम 24 घंटे अपनी करवट बदल रहा है,रविवार को जहां आसमान में बादल थे और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा,सोमवार को फिर शीतलहर का असर दिखा और पारा नीचे लुढ़कते हुए 21 डिग्री पर पहुंच गया। मंगलवार को पारा 21 ही रहा लेकिन सोमवार की रात को शीतलहर के कारण सर्द रही और पारा 7 डिग्री तक लुढ़क गया। बुधवार के दिन सूर्यदेव अपनी पूरी ताकत से आसमान में दिखाई दिए और मप्र की सबसे टॉप 5 शहरों में 3 तीसरे स्थान पर दर्ज करते हुए पारा 25 डिग्री के ऊपर जा पहुंचा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान शिवपुरी में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हवा की गति लगभग 11 किमी प्रति घंटे रहने की उम्मीद है, जिससे सर्दी का असर अभी भी महसूस होगा,कुल मिलाकर दिन और रात के मौसम में चार गुना अंतर रहने की उम्मीद है।
गलन वाली सर्दी से मिली राहत
शिवपुरी जिले मे बीते 3 दिनों से कोहरे की चपेट में था। इसका असर जनजीवन पर स्पष्ट दिखाई दे रहा था,शीतलहर के कारण बढ़ी ठंड का असर हुआ और कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी ने स्कूलों की समय में फिर इजाफा करने के आदेश किए थे।
फिलहाल आने वाले दिनो मे दिन मे आमजन को सर्दी से राहत मिल सकती है। लेकिन रात सर्द रहने की उम्मीद है। ऐसे बदलते मौसम में अस्पताल पर लोड बड रहा है, सर्दी जुकाम जैसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है।