शिवुपरी। शिवपुरी शहर के नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित महावीर नगर से निकले नाले को पाटने की तैयारी की जा रही है। इस मामले की शिकायत कलेक्टर रविंद्र चौधरी की है,कलेक्टर ने एसडीएम शिवपुरी उमेश कौरव को इस मामले पर तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए थे,लेकिन एसडीएम उमेश कौरव ने इस मामले के 48 घंटे निकलने के बाद भी कार्रवाई की बात तो छोड़ मौके का मुआयना भी नही किया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी शहर के चौराहे पर स्थित प्राइवेट बस स्टेंड के पीछे लक्ष्य स्कूल वाली सड़क नाले पर जाकर खत्म हो जाती है। यह क्षेत्र महावीर नगर का पीछे का क्षेत्र है और यह नगर पालिका की वार्ड क्रमांक 9 की सीमा में आता है।
लक्ष्य स्कूल से निकलने वाली सड़क नाले पर समाप्त हो जाती है उसके बाद नाला आ जाता है और नाले के बाद एक जमीन है इस जमीन की कीमत जब होगी जब इसे महावीर नगर से रास्ता मिल जाता है क्यो कि इस जमीन पर जाने के लिए पुरानी शिवपुरी से रास्ता है। इस कारण इस पर प्लाट काटने की संभावना नही बनती है।
शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को की गई शिकायत में बताया गया है कि यह जमीन प्रेम स्वीट वालो ने खरीदी है और वह नाले पर से बिना परमिशन के प्राइवेट तौर पर एक पुल का निर्माण करा रहे है। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस प्रकार बिना परमिशन के पुल बनाने के कारण नाले का अस्तित्व को खतरा है और मानसून काल में नाले में रुकावट होने के कारण जलभराव की स्थिति बन सकती है।
कलेक्टर ने इस मामले में एसडीएम शिवपुरी उमेश कौरव से तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे,लेकिन एसडीएम ने इस मामले में अभी तक मौके का मुआयना नही किया बल्कि शिकायतकर्ता से कहा कि इस जमीन का सर्वे नंबर लाकर दो। कुल मिलाकर एसडीएम शिवपुरी इस मामले में कार्यवाही करने के मूड में नही लग रहे है।
शिवपुरी में सरकारी संपत्ति को किस प्रकार से खुर्दबुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है आज ही एक सरकारी कुंए को 27 लाख में बेचने का मामला प्रकाश में आया है इस कुंए को बेचने के लिए नगर पालिका की कूटरचित NOC की मदद ली गई थी। शिकायत कर्ता ने इस सरकारी कुएं के बेचने की शिकायत की जब जाकर जांच में मामला उजागर हुआ कि कुएं के बेचने वाले ने नगर पालिका की फर्जी एनओसी का प्रयोग किया है।
कोडियो की जमीन को करोड़ों में बेचने की तैयारी
महावीर नगर में लगभग 2 हजार रुपए प्रति फुट की कीमत है,लेकिन जिस जमीन पर जाने के लिए पुल का निर्माण किया जा रहा है उस पर प्लाटिंग करने की तैयारी की जा रही है। वर्तमान मे इस जमीन पर जाने के लिए अभी उचित रास्ते का अभाव है इसलिए फिलहाल जमीन की कीमत केडिया का भाव है।
अब देखते है कि एसडीएम इस मामले में क्या करते है
मामला अब शिकायत के बाद सुर्खियों में है। कलेक्टर ने कार्यवाही के निर्देश दिए है। नाले पर पुल बनाने की तैयारी की जा चुकी है पिलर के लिए गड्ढे भी किए जा चुके है गिट्टी सरिया और सीमेंट मौके पर पहुंच चुकी है। अब एसडीएम उमेश कौरव इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करते है यह देखने का विषय है।
इस मामले को लेकर प्रेम स्वीटस के संचालक राजू जैन से बात की तो उनका कहना था कि यह जमीन जैन समाज ने खरीदी है और उनके निहार के लिए है। बात रही पुल की तो इसकी विधिवत परमिशन ली है।