MEERUT के खिलौने वाले की रोड एक्सीडेंट में मौत, भोपाल से लौट रहा था

Bhopal Samachar

बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में फोरलेन हाईवे पर अचानक सामने आई गाय को बचाने के प्रयास में मिनी ट्रक सड़क किनारे होटल की हौदी से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है। जबकि ट्रक में सवार मृतक का बेटा व तीन अन्य युवक भी घायल हैं। घायलों को बदरवास अस्पताल भर्ती कराया है। दुर्घटना बदरवास में ईश्वरी पुल के पास हुई है।

जानकारी के मुताबिक मेरठ निवासी शमीम उम्र 45 साल पुत्र हफीज उद्दीन की बदरवास में ईश्वरी पुल के पास सड़क हादसे में बुधवार को मौत हो गई है। हादसे में मृतक शमीम का बेटा शहवाज उम्र 22 साल पुत्र शमीम खान और तीन अन्य साथी अबील खान, जावेद खान और सोनू पाठक घायल हैं। चारों को बदरवास अस्पताल भर्ती कराया है।

मृतक शमीम खान अपने बेट व तीन साथियों के संग भोपाल मेले में खिलौने की दुकान लगाने गया था। ट्रक में खिलौने भरकर वापस मेरठ लौट रहे थे। फोरलेन हाईवे पर बुधवार की सुबह 6 बजे बदरवास से पहले ईश्वरी पुल पार किया, अचानक सामने गाय आ गई। गाय को बचाने के प्रयास में ट्रक सड़क से उतरकर ढाबे की टंकी में भिड़ गया। सिर व मुंह में गंभीर चोट के चलते शमीम की मौत हो गई।