Hyundai कार शोरूम का मैनेजर शिवपुरी के ग्राहकों के 30 लाख लेकर फरार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के गुना नाके पर स्थित रॉयल मोटर्स हुडंई कार शोरूम का मैनेजर ग्राहकों के 30 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि इस शोरूम पर आधा दर्जन ग्राहको से मैनेजर गाडी बुकिंग के नाम पर लाखो रुपए लिए और कंपनी के खाते में जमा नहीं कराए। इस मामले में शोरूम के मालिक ने लिखित आवेदन सिटी कोतवाली पुलिस को दिया था इस आवेदन की जांच उपरांत शोरूम के मैनेजर के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। मैनेजर अभी फरार बताया जा रहा है।

फरियादी अशोक कुमार राठी पुत्र स्व.श्री प्यारेलाल राठी उम्र 74 साल निवासी रॉयल मोटर्स ग्वालियर नाका चंद्रवदनी झांसी रोड ग्वालियर ने कोतवाली पुलिस को एक आवेदन दिया था इस आवेदन में उल्लेख था कि शिवपुरी शहर के गुना बाईपास पर स्थित रॉयल मोटर्स के नाम से हुडंई कार का शोरूम है।

इस शोरूम का मैनेजर मनीष यादव पुत्र श्री दिलीप कमरिया नि.ग्वालियर म.प्र.हाल निवास रॉयल मोटर्स ग्वालियर (हुंडई शोरूम के भपर) ए.बी.रोड गुना बाईपास, शिवपुरी था। मनीष यादव ने आधा दर्जन ग्राहक क्रमश: महेश गुर्जर, हिमांशु अग्रवाल,संजय ओझा,वीेरेन्द्र शर्मा,शिवराज सिंह,सुखदेव दुबे,विजय सिंह धाकड़,विजय घावरी और भगवान दास लोधी से कार बुकिंग के नाम पर 25 से 30 लाख रुपए प्राप्त किए थे।

यह पैसा मनीष यादव ने कंपनी के खाते में जमा नहीं करते हुए निजी हित मे उपयोग मे लिए है। मनीष यादव 28 जनवरी से अपना मोबाइल बंद कर फरार है। सिटी कोतवाली पुलिस ने अशोक कुमार राठी के आवेदन से शोरूम मैनेजर मनीष यादव के खिलाफ प्रथम दृष्टया धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।