ETS मशीन से किया थाने की जमीन का 14 पटवारियों ने किया सीमाकंन - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar

भौंती। कोर्ट के आदेश के बाद भौंती पुलिस थाने की जमीन का राजस्व विभाग की तरफ से सीमांकन कराया जा रहा है। 14 पटवारियों सहित राजस्व अफसरों द्वारा जमीन का सीमांकन कराया जा रहा है। इसी के साथ जमीनी विवाद खत्म होगा और पुलिस थाने की जमीन सुरक्षित हो जाएगी।

पुलिस थाने के लिए आवंटित जमीन से रास्ते के विवाद में कोर्ट ने दिसंबर 2024 में फैसला सुनाया है। इस जमीन के लिए पुलिस की तरफ से टीआई कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे। कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को राजस्व दल सीमांकन करने पहुंचा। विवाद की आशंका को देखते हुए करैरा, अमोला व पुलिस लाइन से जवान बुलाए गए। महिला पुलिस भी पूरे समय मौजूद रही। तहसीलदार एसएस गुर्जर, नायब तहसीलदार निशिकांत जैन, आरआई लखनलाल श्रीवास्तव, पटवारी व चौकीदार सीमांकन के समय मौजूद रहे।

दल प्रभारी लखनलाल श्रीवास्तव ने बताया खसरे में सर्वे नंबर 582 का रकबा 1.220 हेक्टेयर अंकित है। जमीन के सीमांकन के लिए पुलिस थाना भौती का आवेदन आया था। सीमांकन के लिए नायब तहसीलदार ने दल बनाया है। इसलिए जमीन का सीमांकन कर रहे हैं।

सीमांकन ईटीएस मशीन से किया जा रहा है, जिससे सटीक माफ होती है। सर्वे नंबर 582 के आसपास मकान बने हैं, जिससे सीमांकन के लिए मुस्तकिल पॉइंट चिह्नित करने में समय लग रहा है। पॉइंट चिह्नित हो जाने के बाद ही मशीन से सीमांकन होता है।

इसके लिए पटवारी पहले से ही प्रशिक्षित हैं, जो सीमांकन कर रहे हैं। सीमांकन के समय आसपास के सर्वे नंबर के रहवासी भी उपस्थित रहे। देर शाम तक सीमांकन चलता रहा। हालांकि 5 पॉइंट बन चुके थे, शेष 2 पॉइंट बनना जारी था।