शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना सीमा में आने वाले भौराना गाँव में एक ग्राहक को दुकानदार के द्वारा उधार नही दिया तो उसने पेट्रोल डालकर दुकान को फूक दिया। दुकानदार ने बताया कि इस आगजनी की घटना में 10 हजार नकद और 50 हजार का माल जलकर राख हो गया। पुलिस ने आग लगाने वाले युवक पर अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम भौराना निवासी फरियादी संदीप उम्र 22 साल पुत्र मेहरबान सिंह रावत का कहना है कि 15 जनवरी की रात 10 बजे दुकान पर बैठा था। गांव का रंजीत रावत आया और बोला कि मुझे पुड़िया उधार दे दे। मैंने पुड़िया देने से मना कर दिया। इसी बात पर रंजीत गालियां देने लगा और बोला कि तूने मेरी बेइज्जती कर दी है। दुकान में आग लगाने की धमकी देकर चला गया।
डर की वजह से मैं दुकान में ताला लगाकर घर आया। कुछ देर बार रंजीत रावत बोतल में पेट्रोल लेकर आया और दुकान में डालकर आग लगा दी। दुकान में रखा सारा सामान जल गया। दुकान में रखे 10 हजार रु. कैश और स्पेशल बीड़ी का कार्टून, गुटखा की पुड़िया, शक्कर, तेल, फ्रिज व अन्य सामान करीब 50 हजार रु. का जल गया। पुलिस ने रंजीत रावत के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।