शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के नाम जसवंत जाटव के रूप में फाइनल हो गया। जिलाध्यक्ष के लिए एक दर्जन से अधिक जिले के ताकतवर नेताओं के नाम चले थे,लेकिन श्रीमंत के जस को जस मिल या और करैरा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव को भारतीय जनता पार्टी ने अपना जिला अध्यक्ष घोषित कर दिया है।
माना जा रहा था सिंधिया खेमे से होगा जिलाध्यक्ष
शुरू से ही माना जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी का जिला अध्यक्ष सिंधिया खेमे से ही होगा,लेकिन अंदरूनी तौर पर मूल भारतीय जनता पार्टी के नेता कहते थे कि संगठन अगला जिला अध्यक्ष संगठन की मंशा अनुरूप होगा। भाजपा संगठन प्रधान पार्टी है और पार्टी अपनी गाइडलाइन नही तोडेंगे,जैसा संगठन चाहेगा वैसा होगा,लेकिन शिवपुरी जिले में सिंधिया के जस को जस मिलने पर संगठन के सारे समीकरण फैल हो गए और अत: सिंधिया के नाम जसवंत पर मुहर लग गई। अब माना जा रहा है कि शिवपुरी-गुना लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ईच्छा अनुसार ही होगा।
अनुभव को तरजीह मिली तो आगे हो गए जसमंत
निवर्तमान हो रहे जिलाध्यक्ष राजू बाथम इस बार दौड़ में पिछड़ गए। माना जा रहा है कि उनका 5 साल का कार्यकाल उन्हें पुनः अध्यक्ष बनने में बाधा दे गया। ऐसे में जब पार्टी ने एससी कार्ड चलाया तो उसमें पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक के बेटे गगन खटीक के नाम पर संगठन के कुछ नेताओं में सहमति बनती दिखी। अंततः पार्टी ने अनुभव को तरजीह दी और कुक्कुट निगम के अध्यक्ष रह चुके पूर्व विधायक जसमंत जाटव को को भाजपा की जिला पाक अध्यक्ष की कुर्सी मिल गई।
विधायकी छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे जसमंत
भाजपा में जिलाध्यक्ष बनने के लिए कई दावेदार थे। इनमें प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के कृपापात्र माने जाने वाले सोनू बिरथरे और गगन खटीक के साथ शिवकुमार गौतम, दिलीप मुद्गल और हेमंत ओझा के नाम चर्चा में रहे। रायशुमारी के बाद तेजी के साथ जिला अध्यक्ष बनने के लिए जसमंत जाटव सक्रिय हुए।
वे 2020 में सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे। इसके लिए उन्हें विधायकी भी छोड़ना पड़ी थी। उपचुनाव में वे जीत नहीं सके थे। अब उन्हें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ संगठन के नेताओं का विश्वास अध्यक्षीय दिला गया।
जिम्मेदारी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। - जसमंत जाटव, जिला अध्यक्ष, भाजपा, शिवपुरी
कार्यकाल पूरा होने पर मुझे अवसर नहीं मिला
5 साल का कार्यकाल पूरा हो जाने के कारण मुझे अवसर नहीं मिला। पार्टी जहां चाहे मेरा उपयोग करे।
राजू बाथम, निवृतमान भाजपा जिलाध्यक्ष