BHOPAL में नि:शुल्क होगी SHIVPURI के 28 बच्चों के हार्ट के ऑपरेशन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क हृदय रोग निदान शिविर में 28 बाल हृदय रोगी निशुल्क सर्जरी के लिए चिन्हांकित किए गए। इनकी सर्जरी भोपाल के जेके हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत की जावेगी। बाल हृदय रोगियों के अलावा 03 वृद्ध भी एंजियोग्राफी के लिए चिन्हांकित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में आयोजित निःशुल्क हृदय रोग निदान शिविर का शुभारंभ भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व धूप दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर, रेडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन आलोक एम इन्दौरिया, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ देवेन्द्र कौशिक, राजेन्द्र राठौर, संतोष शिवहरे, नमन विरमानी, श्री पंकज, लवलेश जैन चीनू द्वारा किया गया।

हृदय रोग शिविर में शिवपुरी शहरी क्षेत्र सहित जिले के कोलारस, सतनवाड़ा, पिछोर, करैरा, पोहरी, बदरवास, खनियाधाना के सुदूर इलाकों से रोगियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिन्हें संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी जनकल्याण की भावना से ओत प्रोत है इसलिए आमजन के जन कल्याण हेतु विशेष अभियान चलाया है।

इसमें बाल हृदय रोगी बच्चों के उपचार के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की है। बच्चों के हदय रोग का उपचार कराने हेतु विशेष पोर्टल भी अभियान में तैयार किया गया है जिसमें वह भोपाल स्तर से मॉनिटरिंग करेंगे किस नौनिहाल को उपचार मिला या नही। आज का यह हृदय रोग शिविर कलेक्टर साहब रविंद्र चौधरी जी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन आलोक एम इन्दौरिया ने कहा कि हृदय रोग एक संवेदनशील रोग है इसमें मौत का आंकड़ा तेजी से बढता है हर साल कई बच्चे इस रोग से मृत्यु का शिकार हो जाते हैं। इसलिए रेडक्रास सोसायटी का निरंतर प्रयास है कि वह अधिक से अधिक हृदय रोग निदान शिविरों का आयोजन करें। यह इस वर्ष का दूसरा शिविर आयोजित है।

शिविर में जेके हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ जीसी गौतम एवं डॉ आनंद यादव के सहायक चिकित्सक ने रोगियों का परीक्षण किया। जिसमें 28 बाल हृदय रोगी विभिन्न प्रकार के हृदय रोगों से ग्रसित पाए गए जिनका चिन्हांकन सर्जरी के लिए किया गया। इसके अतिरिक्त 3 वृद्ध भी एंजियोग्राफी के लिए चिन्हांकित किए गए। एक बच्चा ऐसा भी कैप में आया जिसका आरबीएसके अंतर्गत निरंतर फालोअप कर उपचार कराने से लाभ हुआ।

शिविर में अखिलेश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, डॉ मनोज पिप्पल, डॉ थोनदार सिंह, डॉ राजेन्द्र जाटव, डॉ नीरज सुमन, डॉ नीलेश मेहते, डॉ प्रवीण वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं रेडक्रास सोसायटी के सदस्य उपस्थित थे।