शिवपुरी। म.प्र. शासन के महत्वाकांक्षी अभियान आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु एबीसीडी सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने वाली पिछोर व बदरवास विकासखंड की चार आशा कार्यकर्ताओं को सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर द्वारा निष्क्रिय घोषित करने की कार्यवाही की गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कलेक्टर जिला शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश में म.प्र. शासन के महत्वाकांक्षी अभियान 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों, म.प्र. कर्मकार मंडल के श्रमिकों और आदिवासी समुदाय के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए जिले में एबीसीडी सर्वे का कार्य आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से कराया जा रहा है।
आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति के लिए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी व जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन के द्वारा विकासखंड स्तर फील्ड स्टाफ की बैठक ली जा चुकी हैं । इसके बावजूद आयुष्मान कार्ड सर्वे अभियान में कई आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।
आयुष्मान सर्वे अभियान की समीक्षा के दौरान सीएचओ व आशा सुपरवाईजर के कथन पर पिछोर विकासखंड के ग्राम भौती की आशा कार्यकर्ता श्रीमती पूनम लोधी व श्रीमती सुनीता वाल्मीकि को निष्क्रिय घोषित करने की कार्यवाही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर द्वारा की गई।
इसी प्रकार बदरवास विकासखंड के ग्राम टामकी की आशा कार्यकर्ता श्रीमती सविता गुर्जर, गीदखोडा की आशा कार्यकर्ता श्रीमती कमलेश धाकड को निष्क्रिय घोषित कर दिया गया है।