भोपाल। नया साल 2025 शुरू हो गया है। इस नए वर्ष 2025 में विवाह मुहूर्त 16 जनवरी से शुरू होंगे। इस वर्ष कुल 75 विवाह मुहूर्त रहेंगे। सबसे ज्यादा मुहूर्त इस वर्ष मई में 15 हैं, इसके अलावा फरवरी और नवंबर में 14-14 विवाह मुहूर्त हैं। जबकि दिसंबर में सबसे कम 3 विवाह मुहूर्त रहेंगे।
2024 में कुल 54 विवाह मुहूर्त थे। इसकी तुलना में 2025 में 21 मुहूर्त ज्यादा हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार विवाह मुहूर्त की संख्या ज्यादा होने के साथ इस वर्ष कारोबार में भी उठाव रहेगा। साल में 75 विवाह मुहूर्त के साथ ही 124 दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और गृह प्रवेश के लिए 35 विशेष मुहूर्त हैं।
ये साल बुधवार से शुरू बुधवार को ही खत्म
नववर्ष 2025 का शुभारंभ बुधवार से हुआ है और बुधवार के दिन ही खत्म होगा। दिन और दिनांको के संयोग से बना ऐसा कैलेंडर 21वीं सदी तीसरी बार आया है। इससे पूर्व यही कैलेंडर इसी सदी में पहले भी दो बार 2003 एवं 2014 में आ चुका है।
इस सदी में 2015 के कैलेंडर की पुनरावृत्ति का ऐसा संयोग कुल 11 बार आयेगा। सदी में इस कैलेंडर की पुनरावृत्ति का संयोग आगामी वर्षों 2031, 2042, 2053, 2059, 2070, 2081, 2087 तथा 2098 में भी अएगा।
जनवरी में 10 दिन: तारीख 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27
फरवरी में 14 दिन: तारीख 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23, 25
मार्च में 5 दिन: तारीख 1, 2, 6, 7, 12
अप्रेल में 9 दिन तारीख 14, 16, 18, 19, 20, 21, 23, 29, 30
मई में 15 दिन: तारीख 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27,28
जून में 5 दिन: तारीख 1, 4, 5, 7, 8
नवंबर में 14 दिन: तारीख 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30
दिसंबर में 3 दिन: तारीख 4, 5, 6
(जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में कोई मुहूर्त नहीं है।)