SHIVPURI NEWS - पूरनखेडी गांव के पास सुरेश रघुवंशी की रोड एक्सीडेंट में मौत, दुर्घटना में राज

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के कोलारस थाने की लुकवासा चौकी में आने वाले शिवपुरी-गुना फोरलेन हाइवे NH46 पर स्थित पूरनखेड़ी गांव के पास बुधवार की शाम एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार रॉंग साइड चल रहा था। इस हादसे में बाइक को चला रहे पुरुष और बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौत हो गई। इस पूरे मामले में सबसे बडी हैरानी वाली बात यह है कि महिला के परिजन पुरुष को नही जानते है और वही पुरुष के परिजन महिला को नही पहचानते है। मृतक महिला बदरवास के झाड़ेल गांव और मृतक व्यक्ति गुना के जमरा गांव का है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम झाड़ेला निवासी सविता जाटव पत्नी हरगोविंद जाटव और गुना जिले के ग्राम जमरा निवासी सुरेश रघुवंशी उम्र 48 साल पुत्र दलूप सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पूरनखेड़ी गांव में मंदिर के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। एंबुलेंस दोनों को कोलारस अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों समूह का पैसा निकालने शिवपुरी आए थे। लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

दोनों के परिजन एक दूसरे को नहीं जानते हैं
दुर्घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों ने एक दूसरे को पहचानने से इनकार कर दिया हैं। मृतिका सविता के पति हरगोविंद जाटव का कहना है कि उसकी पत्नी सुबह समूह के काम से कोलारस स्थित घर से अकेले निकली थी।

इसके बाद उसे शिवपुरी में बेटी के नवजात बच्चे को देखने जाना था। वह सविता के सविता हादसे में मारे गए सुरेश को नहीं जानते हैं। वहीं, सुरेश के परिजनों ने भी महिला को पहचानने से इनकार कर दिया हैं। बता दें कि लुकवासा चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।