SHIVPURI NEWS - स्वदेशी जागरण मंच के मुकेश चौधरी बने तहसील संयोजक

Bhopal Samachar

शिवपुरी। स्वदेशी अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यरत स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख स्वावलंबी भारती के पं.सुरेश दुबे के निर्देशन में स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक गोपाल गौड़ के द्वारा संगठन विस्तार करते हुए तहसील संयोजक पिछोर के रूप में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश चौधरी का मनोनयन किया गया है।

इस मनोनयन के साथ ही स्वदेशी जागरण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दिए गए दायित्व के प्रति मुकेश चौधरी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया और विश्वास दिलाया कि वह हरेक भारतीय को स्वदेशी सामग्री की उपयोगिता एवं प्रयोग पर बल देंगें साथ ही अपने कर्तव्य पर पर निरंतर आगे बढ़ते हुए दी गई जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन किया जाएगा।