SHIVPURI NEWS - सचिव की लापरवाही के कारण नहीं मिल रहा है लाडली बहना का लाभ

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी के करैरा के सिरसौद गांव की आधा दर्जन से अधिक महिलाएं मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचीं। उन्होंने लाडली बहना योजना की राशि दिलाने की मांग की। महिलाओं ने सचिव पर योजना का लाभ देने में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है।

जनसुनवाई में पहुंची ग्राम सिरसौद निवासी विधा पाल और लीलावती जाटव समेत बाकी महिलाएं मजदूरी करके किसी तरह अपना भरण-पोषण करती है। ऐसे में उन्हें अन्य महिलाओं की तरह लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

महिलाओं ने बताया कि लाडली बहना योजना की पात्रता पाने के लिए उन्होंने सचिव को सभी दस्तावेज दिए थे, लेकिन सचिव ने दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड नहीं किया। कई बार सचिव से पूछने पर वह गुमराह कर रहा था। अब सचिव नाम जोड़े जाने से इनकार कर रहा है।

इस मामले तत्कालीन सिरसौद सचिव रविंद्र कुमार चौहान का कहना है कि महिलाओं ने जब तक दस्तावेज जमा कराए थे, तब तक पोर्टल बंद हो गया था। आगामी समय में जब भी पोर्टल खुलेगा तब महिलाओं का नाम जोड़ा जा सकेगा।