SHIVPURI NEWS - बिजली कंपनी के अधिकारियों ने सिक्योरिटी गार्ड को खंभे पर चढा दिया, करंट से मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर थाना सीमा की मगरौनी चौकी सीमा में बिजली कंपनी के अफसरों ने मेंटेनेंस के लिए सिक्योरिटी गार्ड को खंभे पर चढ़ा दिया। करंट लगने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई है। परिजनों ने बिजली कंपनी के अफसरों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक सीहोर थाने के ग्राम कारोवाह निवासी भूपेंद्र बघेल उम्र 24 साल की करंट लगने से मौत हो गई है। मृतक के भाई हरिनिवास बघेल का कहना है कि भूपेंद्र आउटसोर्स के जरिए सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्य कर रहा था। बिजली कंपनी के एई श्रीवास्तव, जेई राहुल ओहरी और लाइनमैन नरेश कुशवाह ने भूपेंद्र को जबरन बिजली पोल पर चढ़ने के लिए मजबूर किया। मगरौनी फॉरेस्ट चौकी पर लाइन मेंटेनेंस काम चल रहा था।

खंभे पर चढ़ने के बाद अचानक करंट लगने से भूपेंद्र झुलस गया। इलाज के लिए कंपनी के अधिकारी नरवर अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल शिवपुरी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शिवपुरी में मृतक का पीएम कराया गया है। मगरौनी चौकी पर मामले की किसी ने सूचना नहीं दी है। मर्ग डायरी पहुंचने पर पुलिस विवेचना करेगी। परिजनों ने बिजली कंपनी के अफसरों को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है।