पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के गोवर्धन थाना क्षेत्र में लोहे की सरियों से भरे ट्रक के ड्राइवर ने बड़ी लापरवाही बरती। ट्रक को बैक करते समय नायब तहसीलदार की कार ट्रक और सरियों के बीच फंस गई। जिसे वह अपने साथ घसीटता हुआ ले गया। दुर्घटना के वक्त नायब तहसीलदार अपनी कार में सवार थे। जिन्होंने कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रक कार को काफी दूर तक घसीटता अपने साथ ले गया था बाद में कार खंती में जा गिरी।
जानकारी के मुताबिक पोहरी अनुविभाग के नायब तहसीलदार ब्रजेश शर्मा राजस्व अभियान के तहत कार्य से कार में सवार होकर ककरौआ गांव जा रहे थे। ककरौआ गांव के पहले एक होटल पर कार को रोका गया। जहां नायब तहसीलदार का ड्राइवर कार से उतरकर होटल पर चाय के लिए कहने चला गया। तभी कार से कुछ दूरी पर खड़े सरियों से भरे ट्रक के ड्राइवर ने ट्रक को पीछे की ओर बैक करना शुरू कर दिया था।
बैक करते वक्त नायब तहसीलदार की कार चपेट में आ गई थी। ट्रक कार को अपने साथ काफी दूरी तक घसीटता ले गया। इस दौरान कार में सवार नायब तहसीलदार ब्रजेश शर्मा ने कार से कूदकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। बाद में कार रोड किनारे खंती में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना के बाद गोवर्धन थाना पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।