बामौरकला। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के बामौरकला शासकीय उच्चतर माध्यिक बामीकरलां में स्कूल के प्राचार्य का बच्चों के एडमिट कार्ड बनाने के नाम पर 50- 50 रुपये लेने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि एडमिट कार्ड के नाम पर 50 रुपये वसूल कर बच्चों से अवैध वसूली की जा रही है। वहीं प्राचार्य का कहना है कि जिन बच्चों के एडमिट कार्ड खो गए थे, उनके दूसरे एडमिट कार्ड बनाने के लिए यह रुपये लिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं संपन्न हुई हैं। इन परीक्षाओं के दौरान छात्रों से एडमिट कार्ड के नाम पर पैसे वसूलने के आरोप लगाए जा रहे हैं। वीडियो सोशल पर वायरल हो रहे वीडियो में स्कूल के प्राचार्य बच्चों से रुपये लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में जब स्कूल के प्राचार्य राजकुमार लोधी से बात की गई तो उनका कहना था कि यह पैसे प्रत्येक छात्र से नहीं वसूले गए हैं।
जो छात्र एडमिट कार्ड लाने में बदमाशी कर रहे थे या फिर जिन्होंने एडमिट कार्ड खो दिए थे, उन छात्रों से ही यह पैसे लिए गए हैं, क्योंकि वहां हमने एक फोटोग्राफर बुलवा कर उनके फोटो खिंचवाए और नाया एडमिट कार्ड बनाकर दिया। शेष पैसे जो बच्चे उसे फाइन की तरह स्कूल फंड में ही जमा किया गया है। यह कार्रवाई नियमानुसार आदेश पुस्तिका में आदेश निकालकर की गई है।
फर्जी परीक्षार्थी आ रहे थे परीक्षा देने
स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि दोबारा से एडमिट कार्ड इसलिए बनवाने पड़े क्योंकि कई छात्र जानबूझ कर एडमिट कार्ड खोने का बहाना बनाकर उनके स्थान पर फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा देने भेज रहे थे। बकौल राजकुमार कोली उन्होंने ऐसे कई छात्रों को पकड़ा भी, लेकिन उनके खिलाफ एफआईआर सिर्फ इसलिए नहीं करवाई क्योंकि उनका पूरा भविष्य खराब हो जाता।