SHIVPURI NEWS - विवाहिता के व्हाट्सएप पर संजय ने भेजी आपत्तिजनक वीडियो, अपहरण की धमकी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा में आने वाले सेसई सड़क गांव में निवास करने वाली एक विवाहिता का मानसिक शोषण किया जा रहा है,विवाहिता ने बताया कि उसके व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजी जा रही है वही अज्ञात व्यक्ति उसकी 13 साल की बेटी से बात करने की जिद करता और विवाहिता और उसकी बेटी का अपहरण करने की धमकी देता है।

इस मामले की शिकायत कोलारस थाने में की गई थी,लेकिन कोलारस थाना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया इस कारण आज विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।  

सेसई सड़क गांव में निवास करने वाली 33 साल की विवाहिता ने एसपी शिवपुरी को एक शिकायती आवेदन सौंपा है इस आवेदन के अनुसार विवाहिता के व्हाट्सएप पर किसी अज्ञात का मोबाईल नम्बर 9306145340, 9306275252 से  फोन के व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजी जा कर रही है। अज्ञात व्यक्ति फोन कर गाली गलौज भी करता है।

विवाहिता ने बताया कि मेरी 13 साल कि बेटी से बात करने कि बोलता है तथा मुझे व मेरी बेटी को घर से उठा एवं बेचने की धमकी देता है जब हमने नाम पता करने कि कोशिश कि तो उक्त व्यक्ति के ट्रूकॉलर पर पहले संजय नाम बता रहा था जिसकी शिकायत कोलारस थाने में भी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।