शिवपुरी। दून पब्लिक स्कूल में आज विश्व ध्यान दिवस पर ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हार्टफुलनेस संस्था के सहयोग से विद्यार्थियों को ध्यान के महत्व के बारे में बताते हुए कहा न से अनुशासन को बढ़ावा मिलता है।
जानकारी के अनुसार आज दून पब्लिक स्कूल में आज विश्व ध्यान दिवस पर ध्यान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शिविर का संचालन स्कूल शिक्षिका डॉक्टर अपेक्षा शर्मा द्वारा किया गया स्कूल की संचालिका डॉक्टर खुशी खान ने कहा कि हमारा विद्यालय विद्यार्थियों में ध्यान की प्रवृत्ति बनाने के प्रयास करता रहा है इस शिविर में विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए ध्यान व चिंतन को आवश्यक बताया गया।
वहीं शिविर में हार्टफुलनेस संस्था से आईं प्रशिक्षित प्रशिक्षिका अंजू गोयल और अनीता गोयल ने विद्यार्थियों को ध्यान के तरीकों के बारे में बताया और उन्हें ध्यान को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया।
तथा इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें ध्यान के महत्व के बारे में बताया।