शिवपुरी। शिवपुरी के बिजली विभाग ने शिवपुरी शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में सुगमता से बिजली सप्लाई करने के लिए अलग अलग जोन बनाए है,शिवपुरी ग्रामीण जॉन में अधिक लोड होने के कारण शिवपुरी ग्रामीण को दो हिस्सों में बांटकर सतनवाड़ा को नया विद्युत वितरण केंद्र बनाने का प्रस्ताव भोपाल भेजा था,भोपाल के अधिकारियों ने सतनवाड़ा विद्युत केंद्र की मंजूरी प्रदान कर दी है,लेकिन शिवपुरी सिटी जान का प्रस्ताव अभी भी ठंडे बस्ते में डाला है।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने शुक्रवार को आदेश जारी कर 9 नए वितरण केंद्र बनाए हैं। नौ वितरण केंद्रों में शिवपुरी सर्किल का सतनवाड़ा वितरण केंद्र भी शामिल है। दरअसल शिवपुरी शहर और शिवपुरी ग्रामीण दो वितरण केंद्र हैं। शिवपुरी ग्रामीण पर उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा होने की वजह से बिजली सप्लाई व्यवस्था पर असर पड़ रहा था।
इसलिए अधिकारियों ने शिवपुरी ग्रामीण को दो हिस्सों में बांटकर नए वितरण केंद्र का प्रस्ताव भेजा था। भोपाल से सतनवाड़ा वितरण केंद्र स्वीकृत कर दिया है, जिससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सप्लाई मिलने से फायदा होगा।
तीसरे सिटी जोन का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में
शिवपुरी शहर में बिजली कंपनी जो जोन में विभाजित है। उपभोक्ताओं की संख्या करीब 44 हजार पहुंच गई है। ऐसे में तीसरा अलग जोन का प्रस्ताव बनाकर पिछले साल भोपाल भेजा जा चुका है। अभी तक नए सिटी जोन का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में पड़ा है।
शिवपुरी शहर में सप्लाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है। नया जोन मंजूर होने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। ऊर्जा मंत्री तोमर शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री हैं, फिर भी शहरवासियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए नया जोन मंजूर नहीं हो सका है।
शिवपुरी ग्रामीण में 25 हजार उपभोक्ता
शिवपुरी ग्रामीण में अभी 25 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। अलग वितरण केंद्र स्वीकृत होने के बाद सतनवाड़ा में करीब 11 हजार उपभोक्ता रह जाएंगे। दूसरी तरफ शिवपुरी ग्रामीण में भी 13 हजार उपभोक्ता रहेंगे। इस तरह दोनों वितरण केंद्रों में उपभोक्ता बटने से बिजली सप्लाई व्यवस्था में सुधार होगा।
जल्द ही स्टाफ भी नियुक्त करेंगे
शिवपुरी ग्रामीण क्षेत्र बड़ा था था और मैन पावर कम थी। इसलिए सतनवाड़ा वितरण केंद्र का अलग प्रस्ताव बनाकर भेजा था, जिसे भोपाल से मंजूरी मिल गई है। उपभोक्ताओं की समस्याओं का जल्द समाधान होगा और सप्लाई निर्बाध मिलेगी। कर्मचारियों को अलग से संसाधन और कनिष्ठ यंत्री की पदस्थी होगी। जल्द ही स्टाफ भी नियुक्त करके सतनवाड़ा वितरण केंद्र शुरू करेंगे। अरुण शर्मा, डीजीएम, संभाग-1 बिजली कंपनी शिवपुरी