SHIVPURI NEWS - पंचायत सचिव ने कहा अवैध काम का दबाव, नहीं करने पर जान से मारने की धमकी

Bhopal Samachar

बदरवास। बदरवास जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मेघोना बड़ा में सरपंच भले ही महिला है, परंतु पंचायत का संचालन परिवार के पुरुषों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में महिला सरपंच के भतीजे ने पंचायत सचिव को अवैध काम नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी है।

भयभीत सचिव ने जनपद सीईओ को आवेदन देकर गुहार लगाई है कि उसके पंचायत मुख्यालय पर जाने से मुक्ति दी जाए, अन्यथा उसके साथ भविष्य में कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। शिकायत में पंचायत सचिव पुरुषोत्तम कुशवाह ने उल्लेख किया है कि पंचायत की सरपंच गुड्डी यादव है, जबकि सरपंच के स्थान पर पंचायत का काम सरपंच के देवर का बेटा शीलकुमार यादव देख रहा है। सचिव के अनुसार शील कुमार उससे जबरन गलत काम करवा रहा है।

आज तक उसके द्वारा जो कुछ किया गया है वह शील कुमार यादव के कहने पर ही किया है। बकौल सचिव अगर वह गलत काम करने से इंकार करता है तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है। इसी क्रम में शील कुमार ने पिछले दिनों जब सचिव से उसके आईडी पासवर्ड मांगे तो सचिव ने देने से मना कर दिया।

सचिव के अनुसार शीलकुमार यादव ने उसका मोबाइल छीनकर उसका नरेगा का पासवर्ड ले लिया और लूज बोल्डर पर डिमांड लगा दी। बकौल पंचायत सचिव, शीलकुमार द्वारा जो डिमांड लगाई गई थी उसका मस्टर उसने जीरो कर दिया तो शीलकुमार ने उसे फोन करके धमकाया और मोबाइल पर ही जान से मारने की धमकी दी।

पंचायत सचिव ने जनपद पंचायत सीईओ को आवेदन देकर पंचायत मुख्यालय पर न जाने की अनुमति देने की मांग की है। पंचायत सचिव ने इस बात की भी आशंका जाहिर की है कि उसके साथ भविष्य में कोई भी अनहोनी घटित हो सकती है। खास बात यह है कि यहां पंचायत के इंजीनियर द्वारा भी लगातार गलत कामों को समर्थन कर उन्हें स्वीकृत करते हुए उनका भुगतान भी किया जा रहा है।