SHIVPURI NEWS - एएनएम निशा रावत निलंबित, टीकाकरण की लापरवाही

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी के अंतर्गत राज्य स्तरीय दल द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र अगर्रा की मॉनिटरिंग की गई।

इस दौरान वहां पदस्थ एएनएम निशा रावत टीकाकरण सत्र में उपस्थित नहीं मिली एवं ग्राम भैंसदा में 09 बच्चे टीकाकरण से छूटे मिले साथ ही यूविन पोर्टल पर आज दिनांक तक 0 से 05 वर्ष के बच्चों की एक भी एंट्री नहीं की गई।

निशा रावत ने जानबूझकर अपने कर्तव्य के प्रति लापवारही एवं उदासीनता बरतने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर द्वारा सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इस अवधि में मुख्यालय कार्यालय प्रमुख खण्ड चिकित्सा सामु स्वा केन्द्र पिछोर जिला शिवपुरी पर किया गया है।