SHIVPURI NEWS -स्वास्थ्य शिविर रहेंगे निगरानी में, बिना अनुमति के नहीं होंगे आयोजित

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने निर्देश जारी करते हुए जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक तथा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी को पत्र जारी किया है।


कि बिना पूर्व अनुमति के शिवपुरी जिले के अंतर्गत कोई भी स्वास्थ्य शिविर एवं बाहरी जिलों से आने वाले चिकित्सक कोई भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन न करें। इसकी सघन निगरानी रखें।

कोई भी पैमप्लेट अथवा माइक द्वारा प्रचार होने पर उसको मॉनिटर करें। किसी भी प्रकार के शिविर आयोजन के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सूचना होना चाहिए।सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त अनुमति के बाद ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाए।