शिकायत दर्ज कराने के बाद हुई नार्मल डिलीवरी
झिरी गांव के रहने वाले अमन करारे ने भी डॉक्टर के गलत बर्ताव की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पत्नी की यहां डिलीवरी होना थी। इसी दौरान डॉक्टर अनुराग दंडोतिया ने उनसे ऑपरेशन की बात कही। अमन द्वारा डॉक्टर को बताया गया था कि इससे पहले डिलीवरी नॉर्मल हुई थी। इसके बाद भी डॉक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया।
जब परिजनों ने विरोध किया तो डॉक्टर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया। इसके बाद जब सीएम हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज कराई तो उसके बाद उनकी पत्नी की नॉर्मल डिलीवरी हुई। अमन करारे का कहना था कि डॉक्टर को इस तरह से गलत व्यवहार मरीजों के साथ नहीं करना चाहिए और सही काम करना चाहिए लेकिन सीएम हेल्पलाइन के बाद उनकी समस्या का समाधान हुआ नहीं तो डॉ ऑपरेशन कर देते।
आज सोमवार को डॉ अनुराग दंडोतिया द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार की शिकायत रन्नौद के रहने वाले इजहार सिद्धगी और उसके परिजनों द्वारा की गई है। इजहार का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां स्वास्थ्य संबधी पूछताछ करने पर डॉ अनुराग दंडोतिया द्वारा गलत व्यवहार किया गया।