SHIVPURI NEWS - लोक गायिका के साथ सरपंच पति ने की छेडछाड, खामोश पति देखता रहा

Bhopal Samachar

बामौरकला। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला थाना क्षेत्र में एक 31 साल की लोक गायिका के साथ सरपंच के द्वारा छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि लोक गायिका का पति सरपंच के यहां नौकरी करता है ,पीड़िता का कहना है कि जब सरपंच ने मेरे साथ यह हरकत की थी जब मेरा पति मुझे चुपचाप खड़ा देखता रहा।

पीडिता ने बताया कि मेरा और मेरे पति के बीच विवाद चल रहा है इस कारण सरपंच पति ने मुझे राजनीम के लिए गाड़ी भेजकर बुलाया था और रास्ते में मेरे साथ यह हरकत कर दी। इस मामले को लेकर पीडिता बामौरकला थाना भी गई थी,लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है।

बामौरकला थाना सीमा में आने वाले ममरौनी गांव में रहने वाली 31 वर्षीय विवाहिता ने बताया कि मेरी शादी आज से कई वर्षों पहले ममरौनी के रहने वाले अशोक झा से हुई थी मेरे यहां चार बच्चे हैं दो बेटियां और दो बेटे एक बेटे की शादी हो चुकी है विवाहिता ने बताया कि मेरा मेरे पति से कई समय से लड़ाई चल रही हैं इस वजह से में अपने पति से अलग बामौरकलां में अपने बच्चो के साथ रहती हूं।

तथा अपना और अपने बच्चों को पालन-पोषण संगीत गा-गाकर चला रही हूं में लोक गायिका हूं। वहीं विवाहिता ने बताया कि मेरा पति अशोक ममरौनी के सरपंच पति त्रिलोक सिंह यादव के घर में उसके घर का काम करता हैं और सरपंच पति की गाड़ी भी चलाता हैं इसी वजह से कई बार सरपंच अपने पति के घर आया हैं जब मेरा पति मेरे साथ रहता था,तथा करीब 1 साल से सरपंच की मुझपर गंदी नजर हैं।

इसी का फायदा उठाते हुए आज सरपंच पति ने सुबह मुझे कॉल करके उसके घर ममरौनी बुलवाया और मुझसे कहा कि तुम्हारा समझौता करवा देते हैं। वहीं सरपंच ने कहा कि मैं तुम्हें लेने के लिए एक गाड़ी भेज देता हूं। मैंने कहा ठीक हैं। तभी आज मुझे लेने पहुंचे थे,तभी दोपहर 12 बजे मगरौनी के रास्ते में एक मंदिर पड़ता हैं तो वहां पर ड्राइवर ने गाड़ी रोक ली। तथा सरपंच पति त्रिलोक सिंह यादव ने मुझसे कहा कि तुम मेरे साथ गलत काम करोगी तो मैंने सरपंच से मना कर दिया।

तभी सरपंच पति ने मेरे साथ जबरदस्ती करते हुए कहा कि मुझे जमीन पर गिरा दिया और मेरे साथ छेड़छाड़ कर दी। इसी के साथ मेरा पति मुझे वहां पर देखता रहा,मुझे बचाने का भी प्रयास नहीं किया। वहीं शंकरपुर का रहने वाला भी सरपंच के साथ मौजूद था। तभी मैं वहां से जैसे तैसे भागी,और मगरौनी थाने पहुंची तो पुलिस ने सरपंच के खिलाफ अभी तक एफआईआर नहीं की। जबकि उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट करते रहें। वहीं उन लोगों ने मेरा मोबाइल छीन लिया था।

वहीं महिला ने बताया कि मेरा पति भी सरपंच पति के साथ मिला हुआ हैं वह सरपंच की बातों में आकर मुझे लोगों के पास फुल नाईट के लिए भिजवाने की बात करता हैं। इसी बात से मैं काफी परेशान थी इसलिए मैं अपने पति के साथ नहीं रहती हैं। इस मामले में पीड़िता के पति ने कहा कि उसने मुझे चप्पलो से मारा सरपंच साहब ने तो मुझे बचाया है।