SHIVPURI NEWS - कोलारस की इस ​पंचायत में कागजो मे तैयार हो गए तालाब,पढिए

Bhopal Samachar

हार्दिक गुप्ता कोलारसनामा। कोलारस जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुम्हरौआ में विकास कार्य धरातल से गायब होकर कागजों एवं बैठको तक ही सीमित रह गए है ग्राम पंचायत मे निर्माण कार्यों मे जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।

ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव द्वारा तालाबों, सड़के, वृक्षारोपण, कल्वर्ट पुलिया जैसे कार्यों के बगैर निर्माण कार्य कराए, व आधे-अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण बताकर लाखों रुपए की राशि डकारी जा रही हैं। हैरानी की बात तो यह है कि अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुम्हरौआ में वर्ष 2023-2024 में नवीन तालाब अमरपुर टपरिया के लिए 14 लाख 98 हजार की राशि मनरेगा के तहत स्वीकृत हुई है यह तालाब बारिश से पहले ही पूर्ण हो जाना चाहिए था जिसमे सरपंच सचिव ने सब इंजीनियर के साथ मिलकर आधे अधूरे कार्य को पूर्ण दर्शाकर 11 लाख 71 हजार रुपए की राशि निकाल ली

अधिकारी देखे बिना ही कर रहें सत्यापन व मूल्यांकन

जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों मे हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने की जिम्मेदारी वहां पदस्थ अधिकारियों की होती है कार्य की मौजूदा स्थिति एवं गुणवत्ता को देखकर ही इंजीनियरिंग मूल्यांकन व सत्यापन करते है जबकि ग्राम पंचायत कुम्हरौआ के अमरपुर टपरिया गांव में बने तालाब में कार्य पूर्ण भी नहीं हुआ।  

इसके बावजूद इसके बिना देखे कागजों मे पूर्ण बताकर राशि रिलीज कर दी गई बता दे यहां मिट्टी को रोकने के लिए तालाब दीवाल पर खड़े बोल्डर की पिचिंग की जाती है लेकिन सरपंच सचिव द्वारा कायदे की खानापूर्ति करते हुए खंडों को अव्यवस्थित रूप से रख दिया गया जो अब मिट्टी के साथ गिरकर खुदे हुए तालाब को भरने का कार्य कर रहे है

ग्रामीण बोले मशीनों से की गई खुदाई
ग्राम पंचायत कुम्हरौआ के ग्रामीणों की माने तब ग्राम अमरपुर टपरिया में बनने वाले नवीन तालाब की खुदाई करने के लिए दिन रात ट्रैक्टर एवं सूपा मशीन से कई दिनों खुदाई की गई है। जबकि तालाब की खुदाई मजदूरों से की जानी थीं। जिसके लिए जनपद पंचायत में मौजूद मनरेगा के मजदूरों की सूची में शामिल मजदूरों से ही यह कार्य करवाया जाना था। जबकि सरपंच सचिव की मिलीभगत से  मजदूरों के नाम से 9 लाख 24 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई

इनका कहना है
यह तालाब मेरे से पूर्व इंजीनियर के समय का है मुझे अभी यहां 6 माह ही हुए हैं अगर किसी भी प्रकार की अनियमितता है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी
आदित्य सेंगर, सब इंजीनियर कोलारस