SHIVPURI NEWS - यह फायदा होगा टाइगर रिजर्व से शिवपुरी को, देश के नक्शे पर नाम

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को अब टाईगर रिजर्व का दर्जा प्राप्त हो चुका है। यह मप्र का अब सातवा और देश का  56 वां टाइगर रिजर्व बनेगा। इसका आधिकारिक पत्र नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) भारत सरकार ने रविवार को जारी कर दिया है।

देश के पर्यटन के नक्शे पर नाम होगा

शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिलने से शिवपुर के टूरिज्म का फायदा होगा। शिवपुरी की मीडिया शिवपुरी को कभी कभी पर्यटक नगरी संबोधित करती है लेकिन देश विदेश में पर्यटक के नक्शे पर पर्यटन नगरी के रूप में अंकित नही था,अब टाइगर रिजर्व का दर्जा मिलते ही शिवपुरी का पर्यटन के रूप में देश के पर्यटन के नक्शे पर आ जाएगा। जब भी देश विदेश का पर्यटक झांसी,ग्वालियर या खजुराहो घूमने आता तो उसे यह जानकारी पर्यटन नक्शे से मिलेगी कि पास में ही टाइगर रिजर्व है तो वह शिवपुरी के नेशनल पार्क में टाइगर को देखने अवश्य आएगा,जिससे शिवपुरी के टूरिज्म का फायदा होगा।

जिससे न केवल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा वरन एनटीए से अतिरिक्त फंड भी पार्क की सुविधाएं बढ़ाने के लिए मिलेगा। पार्क का क्षेत्रफल अब 375 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 1691 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा। साथ ही, यहां एक नर और एक मादा टाइगर लाए जाएंगे, जिससे पार्क में टाइगर की कुल संख्या पांच हो जाएगी।

मप्र सरकार नोटिफिकेशन जारी कर इसे लागू करेगी

सीसीएफ उत्तम शर्मा ने बताया कि एनटीए द्वारा आदेश जारी हो जाने के बाद इसका नोटिफिकेशन मप्र सरकार और मुख्य वाइल्ड लाइफ संरक्षक जारी करेंगे। जिसके बाद शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क देश का 56 वां टाइगर रिजर्व जोन बन जाएगा।

सुविधाओं का होगा विस्तार

नेशनल पार्क के टाइगर रिजर्व में शामिल हो जाने से अब यह देश के पर्यटन के नक्शे पर आ जाएगा। यहां पर्यटन बढ़ने के साथ एनटीए से विशेष फंड हमें मिलेगा जिससे पार्क का विस्तार होने के साथ यहां कई सुविधाएं बढ़ेंगी।
उत्तम शर्मा, सीसीएफ नेशनल पार्क शिवपुरी