SHIVPURI NEWS - पुलिसकर्मी विजय जाटव की प्रताडना से परेशान रिंकू तोमर पहुंचा आत्मदाह करने

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस के फिलहाल गृह उल्टे चल निकले है,बीते रोज यातायात पुलिस का एक युवक की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। अब एक युवक ने मंगलवार की देर रात देहात थाना में पदस्थ एक हेड कांस्टेबल की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्मदाह का ऐलान करते हुए एक वीडियो वायरल कर दिया।

पहले समझे मामले को

शहर के बायपास क्षेत्र के रहने वाले रिंकू तोमर पुत्र शेर सिंह तोमर ने  बताया कि वह कार बाजार का काम करता था। कार खरीदने और बेचने के काम में एक धोखाधड़ी का मामला देहात थाना में कुछ साल पहले दर्ज हुआ था। उक्त मामले में थाने और न्यायालय से जमानत मिल चुकी है। मामला अभी भी कोर्ट में विचाराधीन है।

लेकिन इसी मामले को लेकर हेड कांस्टेबल विनय जाटव पिछले दो साल से उसे परेशान कर रहा है। विनय जाटव द्वारा पैसों की मांग भी की गई और उन्हें पैसे दिए भी गए। लेकिन उनकी ओर लगातार पैसों की मांग और परेशान करने का क्रम जारी रहा। इसी के चलते आज उसे धरना सहित आत्मदाह के लिए मजबूर होना पड़ा था।

यह कहा था युवक ने वायरल वीडियो में

मंगलवार की देर शाम जारी वायरल किए हुए वीडियो में रिंकू तोमर ने कहा कि बुधवार की सुबह से शाम 5 बजे तक धरने पर बैठने और साथ ही न्याय न मिलने पर आत्मदाह की बात भी कही थी।

बुधवार की सुबह पहुंच गया युवक पोहरी चौराहे पर

बुधवार को जैसे ही युवक पोहरी चौराहा पर पहुंचा तभी पीछे से पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर एसडीओपी संजय चतुर्वेदी सहित कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ भी पहुंचे। यहां समझाइश के बाद युवक को एसडीओपी कार्यालय ले जाया गया। बाद में युवक को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

युवक ने मीडिया को यह दिया बयान

रिंकू तोमर ने मीडिया को बताया कि उसने कई बार देहात थाने में पदस्थ रिंकू तोमर की शिकायत देहात थाना प्रभारी सहित पुलिस अधीक्षक को भी की थी,लेकिन कोई न्याय नही मिला,आरक्षक कभी उसे फोन लगाकर धमकता है और पुराने मामले में धाराए बढाने की धमकी देता है। लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। इसलिए उसने आत्मदाह जैसा कदम उठाने का निर्णय लिया है।

पुलिस ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन

रिंकू तोमर को पोहरी चौराहा से एसडीओपी ऑफिस ले जाया गया। जहां एसडीओपी संजय चतुर्वेदी ने रिंकू की समस्या सुनी और उसे न्यायसंगत कार्रवाई का आश्वासन दिया। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि एसडीओपी संजय चतुर्वेदी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी हिसाब से कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा।