SHIVPURI NEWS - बैराड़ से जयपुर की कहकर फरार हुई विवाहिता, सास ने कराई गुमशुदगी दर्ज

Bhopal Samachar

बैराड़। खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ऊंची खरई की है। जहां 21 दिसंबर को घर से जयपुर जाने की कहकर निकली एक महिला गुम हो गई है जिसे परिजनों ने संभव प्रयास कर ढूंढा लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लग सका जिसके बाद परिजनों ने शुक्रवार रात 8 बजे बैराड़ थाना पहुंच कर सूचना दी है। जहां पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार सास ने थाना पहुंचकर बताया कि उसका बेटा जयपुर में मजदूरी करता है उसकी बहू ब उसके बच्चे ऊँचीखरई में रहते है। जहाँ 21  दिसम्बर को उसकी बहु जयपुर जाने की कहकर 2 बच्चों को लेकर निकली जो जयपुर नहीं पहुँची। जहाँ परिजनों ने महिला का हर संभव प्रयास कर सुराग लगाया लेकिन सुराग नहीं लग सका।