SHIVPURI NEWS - अतुल के फोटो एडिट कर ब्लैकमेलिंग, धमकी भरे फोन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर की जवाहर कॉलोनी से हैं जहां एक युवक का अश्लील फोटो एडिट कर अवैध रूप से पैसों की मांग की जा रही हैं वहीं बताया जा रहा हैं कि युवक के माता-पिता एवं बहन को भी पैसों के लिए धमकी भरे फोन आ रहे हैं। वहीं युवक भी इस बात से भयभीत हैं।

जानकारी के अनुसार अतुल शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी जवाहर कॉलोनी विजय ट्रैक्टर एजेंसी ने बताया की 30 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे से गलत तरीके से मेरे फोटो व्हाट्सएप से मेरे फोटो को उठाकर उन्हें अश्लील एडिट करके अपलोड किये जा रहे हैं। मेरे फोटो को मेरे परिवार के सदस्यों के पास भेजा जा रहा है और मुझसे पैसों की मांग की जा रही हैं।

मेरे माता-पिता एवं बहन को धमकी भरे फोन व मैसेज डालकर अवैध रूप से रुपयों की मांग की जा रही है ऐसा प्रतीत होता है कि मेरे मोबाइल को हैक कर उसका दुरुपयोग किया जा रहा है जिससे मेरे व परिवार के सदस्य काफी भयभीत व परेशान बने हुए है इसलिए उक्त नम्बरों को ट्रेस करवाया जाना अति आवश्यक हैं। इन नंबरों से आ रहे हैं फोन मोब. नं. 9589925545 पर अन्य मोब. नं.+40782833102, +23052862264, +911244294882, +2917321354 व अन्य हैं।