दिनारा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा में आने वाले ग्राम आवास के पास स्थित फूला माता मंदिर के सामने दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। घटना में एक की मौत दो युवक घायल हुए हैं।
सोमवार की दोपहर में प्रकाश बंशकार उम्र 50 साल निवासी ग्राम चिरली अपनी पत्नी किरण बंशकार के साथ बाइक से जा रहा था। तभी फूला माता मंदिर के सामने आ रही बाइक सवार ओमप्रकाश उम्र 35 साल पुत्र श्रीलाल जाटव निवासी ढाड़ थाना दिनारा से टकरा गया।
घटना में तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से झांसी अस्पताल भर्ती कराया जहां प्रकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि प्रकाश की पत्नी किरण व ओमप्रकाश जाटव दोनो का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।