शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मनियर की हैं जहां आज सुबह एक बेटे ने अपने पिता पर लाठियों से वार कर दिया। वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया है पिता को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं पिता के सिर में 15 टांके आये हैं।
ज्योति आदिवासी निवासी मनियर ने बताया कि मैं राजकुमार की बहू हूं तथा आज सुबह की ही बात हैं मेरे देवर कालू आदिवासी ने आज सुबह 8 बजे मेरे ससुर फ्रेश होकर लौट रहे थे तभी अचानक ही कालू ने ससुर पर लाठियों से बार कर दिया। मेरे ससुर के यहां सिर में काफी चोट आई हैं और उन्हें तत्काल शिवपुरी जिले में भर्ती कराया गया हैं। परिजनों ने बताया कि राजकुमार के सिर में 15 टांके आये हैं। बताया जा रहा है कि कालू की मानसिक स्थिति थोड़ी सी खराब हैं।