शिवपुरी। शिवपुरी जिले की नरवर क्षेत्र की एक महिला किसान ने अपना समर्थन मूल्य पर 137.50 क्विंटल गेहूं बेचा,लेकिन नान ने उसका पेमेंट अटका दिया। इस मामले में महिला किसान ने 181 पर शिकायत दर्ज करा दी। सीएम हेल्पलाइन शिकायत का निराकरण नहीं होने से सीएम समाधान में पहुंच गई थी। कलेक्टर ने मामले की जांच कराई तो नागरिक आपूर्ति निगम की लापरवाही सामने आई।
इसलिए नान के एक अकाउंटेंट को नोटिस जारी कर दिया है और दूसरे आउटसोर्स अकाउंटेंट की सेवाएं समाप्त कर दी है। यही नहीं नान के तत्कालीन व मौजूद सहित दोनों प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा पैक्स सोसायटी सीहोर के प्रबंधक को भी निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक महिला किसान सोमवती गुर्जर ने गेहूं समर्थन मूल्य पर सेवा सहकारी संस्था सीहोर (नरवर) पर 7 मई 2020 को 137.50 क्विंटल बेचा था। महिला किसान का पंजीयन कियोस्क सेंटर के जरिए हुआ था, जिसमें खाता गलत दर्ज हो गया। इसलिए 137.50 क्विंटल गेहूं का 2.64 लाख रु. का भुगतान अटक गया। सोमवती की तरफ से विक्रम सिंह ने सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर 23 दिसंबर 2021 को शिकायत दर्ज करा दी।
शिकायत का कोई निराकरण नहीं हुआ और लंबा समय होने पर सीएम समाधान में पहुंच गई। कलेक्टर ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि गेहूं बेचते समय किसान के बैंक खाते की जांच पैक्स सीहोर को कराना थी, लेकिन ऐसा नहीं कराया। किसान के खाता क्रमांक में तत्समय सुधार जिला आपूर्ति अधिकारी की लॉगिन से हो सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया।
महिला किसान के समर्थन मूल्य भुगतान की लंबे समय तक शिकायत का निराकरण होने पर कलेक्टर ने प्रथम दृष्टया तत्कालीन जिला आपूर्ति अधिकारी शिवपुरी (वर्तमान शहडोल में) विपिन पटेल (उस समय जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम शिवपुरी का प्रभार भी था) और जिला प्रबंधक संजय सिंह ठाकुर, लेखा पाल संजय सिन्हा, आउटसोर्स लेखापाल कपिल चंदेल और पैक्स सीहोर के प्रबंधक बलवीर सिंह राजपूत की लापरवाही मानी।
इसलिए विपिन पटेल व संजय ठाकुर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित कर भोपाल भेजी है। लेखापाल संजय सिन्हा को नोटिस देकर जवाब मांगा है। जिला प्रबंधक ने आउटसोर्स लेखापाल कपिल चंदेल की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। इसके अलावा पैक्स सोसायटी सीहोर के प्रबंधक बलवीर सिंह को निलंबित कर दिया है।
इनका कहना हैं
लापरवाही के चलते नागरिक आपूर्ति निगम के दो अधिकारी आपति और दो अकाउंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की है। एक आउटसोर्स अकाउंटेंट की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की है। पैक्स सीहोर के प्रबंधक को भी निलंबित किया है। रविंद्र कुमार चौधरी, कलेक्टर