शिवपुरी। शिवपुरी शहर के नवाब साहब रोड पर रहने वाले एक युवक ने अपने ससुर और दो चचिया ससुर पर पत्नी को जबरदस्ती अपने साथ उठाकर ले जाने का आरोप लगाया। उसने सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत की। युवक ने एसपी से उसकी पत्नी को ससुरालियों से वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई हैं।
साली के साथ भाग गया भाई
नवीन सेन पिता रामपाल सेन ने बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले मुड़ेरी में हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। कुछ दिनों पहले मेरी साली उम्र 18 साल और मेरा छोटा भाई उम्र 26 साल साल घर से भाग गए थे। इसी वजह से मेरे ससुराल वाले मुझे दोषी मान रहे हैं।
7 दिसंबर को में अपनी कटिंग की दुकान पर था और मेरी पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ घर पर थी। तभी मेरा ससुर अतरसिंह, चचिया ससुर वंटी और चचिया ससुर भूरा सेन घर पहुंचे थे। तीनों मेरी पत्नी को जबरदस्ती घर से ले गए और दोनों बच्चों को मेरी दुकान पर छोड़ गए थे। उन्हें रोकने का प्रयास किया था, लेकिन उन्होंने गाली गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास किया गया। अब उनसे पत्नी को वापस भेजने की बात कर रहे हैं, तो वह पैसों की मांग कर रहे है।