शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र के मगरौनी थाना सीमा में आने वाली मगरौनी कस्बे में स्थित बंसल मेडिकल संचालक ने एक बुर्जुग को शहद की सिरप मांगने पर जहर से भरी सीरप थमा दी,बुजुर्ग ने इस सीरप को घर जाकर पी लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। बुजुर्ग के परिजन उसे लेकर नरवर के अस्पताल ले गए जहां उसका दो दिन तक उपचार किया गया। परिजनों ने इस मामले को लेकर मगरौनी पुलिस चौकी में आवेदन भी सौंपा है।
महोबा गांव में निवास करने वाले राजबहादुर को सांस की बीमारी थी इसलिए वह देसी दवाई बनाने के लिए मगरौनी में स्थित न्यू बंसल मेडिकल स्टोर पर गए जहां दुकान पर बैठे केमिस्ट से एक शहद की शीशी मांगी,राजबहादुर के बेटे जयेंद्र गुर्जर का कहना है कि मेडिकल स्टोर संचालक ने मेरे पिता को केमिस्ट ने छू मंतर नामक दवा दे दी जो पशुओं की होती है।
राजबहादुर ने घर जाकर इस दवाई को पी लिया उसके बाद उसके शरीर मे जलन होने लगी,अचानक से स्वास्थ्य खराब होने लगा। राजबहादुर ने मीडिया को बताया कि मेरे शरीर मे जलन होने लगी मे घबरा गया। यह शहर की नही जहर था।
बताया जा रहा है कि बुर्जुग को परिजनों ने नरवर स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां उनका 48 घंटे का उपचार हुआ। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों जहर की पुष्टि की है। इस मामले को लेकर हमने मगरौनी चौकी पर शिकायती आवेदन कार्यवाही के लिए सौंपा है।