पोहरी। पोहरी कस्बे में पावर हाउस के पास रहने वाली एक महिला को घर में काम करते समय करंट लग गया। महिला को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पोहरी पावर हाउस के पास रहने वाली जमुना ओझा उम्र 43 साल रविवार की सुबह अपने घर में काम कर रही थी। तभी उसका हाथ बिजली के बोर्ड तक पहुंच गया और उसे करंट लग गया।
करेंट लगने से महिला की चीख निकली तो उसका पति वहां पहुंचा और देखा तो जमुना वहां बेसुध पड़ी थी। तत्काल परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने महिला का परीक्षण किया तो पाया कि उसकी मौत हो चुकी थी।