शिवपुरी। आज शिवपुरी के समस्त पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपते हुए खुद की सुरक्षा की मांग की हैं,पत्रकारों ने कहा कि हम लोग सुरक्षित नहीं हैं इसलिए हमें प्रोटेक्शन की आवश्यकता हैं। हमारे एक पत्रकार साथी के साथ कवरेज के दौरान इस प्रकार की बदसलूकी की गई। उसे बंधक बनाने का प्रयास किया गया। पत्रकार देश का चौथा स्तंभ हैं अगर चौथा स्तंभ की सुरक्षित नहीं रहेगा। तो देश कैसे चलेगा। हमें प्रोटेक्शन एक्ट की आवश्यकता हैं।
जानकारी के अनुसार बीते दिन 27 दिसंबर 2024 को गजराज रावत द्वारा एक स्थानीय पत्रकार पर हमला किया गया और उसके अपहरण का भी प्रयास किया गया। यह घटना उस वक्त की हैं जब हमारा पत्रकार साथी शहर में हो रहे अवैध उत्खनन का कबरेज करने के लिए मौके पर पहुंचा। तभी उसपर हमला किया गया। यह घटना पत्रकारिता की स्वतंत्रता एवं समाज के चौथे स्तंभ पर गंभीर हमला हैं इस प्रकार की घटनाएं पत्रकारों के मनोबल को तोड़ने और सत्य को उजागर करने से रोकने का कुत्सित प्रयास हैं।
समस्त पत्रकार समुदाय शिवपुरी की ओर से आपसे निम्न मांगे की जाती हैं—
1. यह कि, गजराज रावत पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत तत्काल कार्यवाही की जाए, और उसे जिला बदर किया जाए।
2. यह कि, कल की घटना में शामिल सभी दोषियों को पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
3. यह कि, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करके राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए।
4. यह कि, किसी पत्रकार के विशेष कवरेज के दौरान पुलिस प्रोटेक्शन की मांग पर तत्काल सुरक्षा प्रदान की जाए।
5. यह कि, किसी भी पत्रकार की शिकायत आने पर निष्पक्ष जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त किया जाए, ताकि किसी निर्दोष पत्रकार का उत्पीड़न न हो।
6. यह कि, पत्रकारों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए जिले में एक विशेष पत्रकार सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया जाए।
महोदय हम आपसे निवेदन करते हैं कि इन मांगों पर शीघ्र निर्णय लेते हुए पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करें और दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें, यह न केवल पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करेगा, बल्कि समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहायक होगा।