SHIVPURI NEWS - लैंड जिहाद को लेकर धरना, प्रशासन ने भेजे हिटैची डंपर बैरंग वापस लौटे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ताओं द्वारा आज जिलाधीश कार्यालय के बाहर लैंड जिहाद के विरोध में विशाल धरना आंदोलन कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर दोपहर 12 बजे से प्रारंभ किया और देर शाम हनुमान चालीसा के बाद समाप्त किया इतना ही नहीं इस धरना आंदोलन में  शिवपुरी जिले में एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा हर जगह लैंड जिहाद चल रहा है

जिसमें मुख्य रूप से ईदगाह झांसी रोड़ पर अवैध अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण किया लेकिन प्रशासन द्वारा उस अतिक्रमण को तोड़ने के दो साल बाद भी मलवा वहीं पड़ा इसको तत्काल हटाने, भैंरो बाबा टेकरी पर अवैध अतिक्रमण कर ईंट-बजरी का फड़, महिला थाना एसपी ऑफिस के पास अवैध अतिक्रमण सहित जिले में अन्य तहसीलों में सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण कर मजार बनाई जा रही है।

11 बिंदुओ को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

जिलाधीश को दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि विहिप व बजरंगदल 11 बिन्दुओं पर एक समाज विशेष के लोगों द्वारा जगह लैंड जिहाद किया जा रहा है। इस पर तत्काल रोक लगना चाहिए साथ ही जिसमें उन्होंने कहा कि ईदगाह की आड़ किए गए झांसी रोड़ कब्जा हटया जाए, पोहरी रोड़ पर महिला थाने के पास बनी मजार की आड़ में खुलेआम कब्जा किया गया है, विष्णु मंदिर के सामने भैरों टेक पर अवैध संचालित फड़, बक्से निर्माण एवं समाधी के रूप में रखे गए पत्थरों पर हरा रंग पोतकर बनाई गई मजारों को पुन: व्यवस्थित कराया जाए साथ ही कथित मजार पर फर्नीचर का कारखाना को हटवाया जाना।

करबला पर शासकीय भूमि पर मजारें हटाने की मांग

करबला पर शासकीय बाउण्ड्री के अंदर मजारें हटाने, खतौरा इंदार में शमशान घाट की भूमि अनुचित तरीके से कब्रिस्तान का आवंटन निरस्त कराने , करैरा में ग्राम सीहोर में हनुमान मंदिर के सामने मुस्लिम व्यक्ति द्वारा किए गए अवैध कब्जे, खनियांधाना में बस स्टैण्ड के पास गुमठियां रखकर किए गए कब्जे, रन्नौद में रोड़ किनारे मजार बना कर किए गए कब्जे, ग्राम खोड़ में रोड़ किनारे मुस्लिम व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे है।

हनुमान मंदिर के पास अवैध कब्रिस्तान

बैराड़ में हनुमान मंदिर के पास अवैध रूप से कब्रिस्तान के भूमि निरस्त कराने, कोलारस में शीतला माता मंदिर के पास मजार के रूप में किए जा रहे हैं अवैध कब्जे हटाने की सहित विभिन्न की मांगों को लेकर सात दिवस के भीतर पूरा नहीं किए जाने की स्थिति में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल शिवपुरी को पुन: आगामी योजना के साथ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। जिस पर जिला प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया हैं।

धरना आंदोलन करने में वालों में विहिप के रामसिंह यादव, नरेश ओझा, उपेन्द्र यादव, विनोदपुरी, पवन शर्मा, भटनावर सरपंच संजय अवस्थी, जानकी सेना संगठन के प्रमुख विक्रम रावत सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रशासन ने भेजे हिटैची डम्फर बैरंग वापस लौटे

नपा प्रशासन द्वारा ईदगाह की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ने के दो साल बाद अतिक्रमण के मलवे को हटाने के लिए जैसे ही धरना आंदोलन चालू हुआ तो प्रशासन ने आनन फानन में दो डम्फर और एक जेसीबी मशीन के माध्यम से मलवे को हटाने के लिए पहुंचाया गया लेकिन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा उन छोटे कर्मचारियों के साथ नहीं था इसलिए एक समुदाय विशेष के लोगों हिटैची मशीन के चालक से कहा कि आप अपनी मशीन को वापस ले जाऐं हमारी प्रशासन से वात हो गई, लेकिन प्रशासन ने उन कर्मचारियों बात तक नहीं की।