पिछोर। नल जल योजना के तहत बन रही पानी की टंकी पर काम करने वाले मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। परिजन ने मौत के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है। जानकारी के मुताबिक पिछोर में नल-जल योजना के तहत केपीटीएल तथा एसएसपीएल कंपनी पानी की टंकी निर्माण और लाइन बिछाने का कार्य कर रहीं हैं।
भितरगवां गांव में पानी की टंकी का निर्माण चल रहा है। टंकी पर काम करने वाले मजदूर रामस्वरूप पुत्र परशुराम रजक निवासी दशहरा थाना वार की संदिग्ध मौत हो गई है। परिजनों ने रामस्वरूप की मौत के लिए ठेकेदार संजीव गुप्ता और केपीटीएल एवं एसएसपीएल को जिम्मेदार ठहराया है।
मृतक के भाई अजय और सुनील का कहना है कि मृतक रामस्वरूप रजक, श्री बाबा कंस्ट्रक्शन कंपनी शिवपुरी के ठेकेदार संजीव गुप्ता की साइड पर काम कर रहा था। हमें सूचना मिली कि रामस्वरूप की ठंड से मौत हो गई है। मंगलवार की शाम 4 बजे पिछोर अस्पताल पहुंचे। बुधवार को पीएम हुआ।
परिजनों का आरोप कहा कि ठेकेदार द्वारा काम के समय सुरक्षा के कोई उपकरण नहीं दिए जाते हैं। प्राथमिक इलाज की भी सुविधा नहीं है। मेरे भाई की मौत काम के दौरान हुई है। इसलिए मामले की जांच की जाए। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।