SHIVPURI NEWS - विजय दिवस, पुलिस बैंड दल ने देश भक्ति गीतों दी प्रस्तुति

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में आज विजय दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस बैंड दल द्वारा देश भक्ति गीतों पर बैंड की प्रस्तुति दी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन सिंह यादव ने बीते 11 दिसंबर से 26 दिसंबर तक "जनकल्याण पर्व" मनाने की घोषणा की थी।

इसी क्रम में जिले में विभिन्न विभागों द्वारा जन-कल्याण के कार्य प्रमुखता से किये जा रहे हैं । मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए मौके पर ही शिविर लगाकर जन समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है ।

आज के दिन 16 दिसंबर को सैनिकों के शौर्य एवं बलिदान को याद करते हुये विजय दिवस मनाया जा रहा है । आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना की वीरता के आगे पाकिस्तान की सेना ने आत्मसमर्पण किया यह युद्ध 13 दिन चला था । हर वर्ष भारत में 16 दिसंबर का दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है । 16 दिसंबर 1971 की ऐतिहासिक जीत की खुशी आज भी हर देशवासियों के मन को जोश व उमंग से भर देती है ।
 
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सभी जिलों जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बैंड द्वारा आमजन के बीच सेना की वीरता एवं शौर्य को याद करते हुए देशभक्ति गीतों पर बैंड प्रस्तुति देने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य में आज 16 दिसंबर को जिला कलेक्टर श्री रविन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर माधव चौक चौराहे पर पुलिस बैंड दल द्वारा देश भक्ति गीतों पर बैंड की प्रस्तुति दी है । शिवपुरी पुलिस द्वारा द्वारा विजय दिवस के अवसर पर एक रैली का भी आयोजन किया गया ।