SHIVPURI NEWS - करैरा जाने की कहकर निकले सोनू की लाश जंगल में मिली, हत्या का आशंका

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना सीमा में आने वाले गांव में निवास करने वाला एक 35 साल का युवक घर से गायब हो गया था। गायब युवक की लाश पुलिस को मिली है। मृतक युवक के सिर में चोट के निशान के घाव है। सीहोर थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

सोनू उर्फ कल्लू बघेल उम्र 35 साल निवासी ग्राम पटेरी थाना सीहोर की लाश शनिवार को नकटेरा वन विभाग के प्लांटेशन गेट के पास से बरामद की है। दामाद विक्रम पाल का कहना है कि ससुर सोनू 27 दिसंबर की सुबह 10 बजे घर से करैरा की कहकर चले गए। 28 दिसंबर को दीवान सिंह बघेल व मोहन बघेल ने बताया कि तुम्हारा ससुर सोनू बघेल ग्राम नकटेरा में वन विभाग के प्लांटेशन गेट के पास मृत हालत में पड़े हैं।