शिवपुरी। सोमवार से हॉलिडे पर गए सूर्यदेव बुधवार को खबर लिखे जाने तक वापस नहीं लौटे है,लगातार 48 घंटे से बादलों में सूर्य को छुपे रहने और धूप नहीं निकलने के कारण लोग दिन में ही ठिठुर रहे है। आज बुधवार को भी शिवपुरी जिले के आसमान में बादल छाए है और मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो आज शाम को हल्की बारिश की उम्मीद है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को दिन भर आसमान पर बादल छाए रहे और शाम को बूंदाबांदी हो गई। दूसरे दिन मंगलवार को बादल यथावत छाए रहने की वजह से 48 घंटे में रात के पारे में 5.1 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है। आने वाले दो से तीन दिन तापमान इसी तरह बना रह सकता है।
शिवपुरी शहर का मंगलवार को अधिकतम पारा 21.7 डिग्री व न्यूनतम 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि सोमवार को अधिकतम पारा 24.4 डिग्री व न्यूनतम 12.5 डिग्री था। इससे पहले रविवार को न्यूनतम पारा 9.4 डिग्री दर्ज किया गया था। बादलों की वजह से रात के पारे में उछाल आया है और दिन का पारा नीचे आया है।
पश्चिमी विक्षोभ आज रात से सक्रिय होगा, हल्की से मध्यम बारिश के आसार
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार वर्तमान में पश्चिम विक्षोभ पंजाब एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में स्थित है। वहीं 26 दिसंबर की रात से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिम-उत्तर भारत को प्रभावित करने की संभावना है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। किसान सिंचाई या खाद छिड़काव की प्लानिंग न करें। बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए पेड़ आदि से दूर रहें। 28 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट आने लगेगी।