SHIVPURI NEWS - फिर अपनी सीमा का सीमांकन कर गया तेंदुआ, पुलिया पर कैमरे में कैद

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के माधव नेशनल पार्क की सीमा से सटे क्षेत्रों में बार बार तेंदुए की आमद दर्ज हो रही है। हवाई पट्टी क्षेत्र में नॉन कोल्हू की पुलिया पर रविवार को फिर तेंदुआ नजर आया। इस तेंदुए की एक कार सवार ने फोटो खींचकर वायरल कर दी। इससे पूर्व तेंदुआ झांसी रोड पर स्थित खेत सिंह खंगार कॉलोनी में अपनी आमद दर्ज करा रहा है।


उल्लेखनीय है कि शहर के हवाई पट्टी से लेकर नॉन कोल्हू पुलिया के पास पिछले महीने से तेंदुआ दिखने की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं। यह तेंदुआ इस क्षेत्र के कई श्वानों का शिकार भी कर चुका है। यहां पर कई आबादी वाले क्षेत्र है जहां पर रात व अलसुबह लोगों को निकलने में काफी खतरा बना रहता है। वन विभाग इस क्षेत्र में तेंदुआ होने की सूचना के पर्चे लगवाकर अपनी जिम्मेदारी से दूर हो चुका है और लोगों में दहशत बरकरार है।

खेत सिंह खंगार कॉलोनी में घुसा था तब

वन विभाग ने तेंदुए से बचाव के लिए झांसी रोड पर एक पर्चे चिपकाकर एडवाइजरी जारी कर दी,इस पर्चे का सीधा सा मतलब था कि अपनी सुरक्षा ही अपना बचाव है। खेतसिंह खंगार कॉलोनी में तेंदुआ लगातार गाय और कुत्तो का शिकार किया था,जिससे आम जन भयभीत स्थिति में वह अपना जीवन यापन कर रहे है।