शिवपुरी। ऊर्जा विभाग द्वारा ग्राम पंचायत सूंड, सिकराचदा व कुंवरपुर के ग्रामीणों को बिजली उपलब्ध करवाने के लिए 33 केवी का फीडर स्वीकृत किया है। जिस जगह सर्वे नंबर 1058 पर यह फीडर स्थापित किया जा रहा है, यहां इस फीडर को लगाने का विरोध किया है।
तीनों पंचायतों के सरपंच सहित ग्रामीणों ने पंचनामा बनाकर इस बात का उल्लेख किया है कि जिस जगह पर फीडर स्थापित किया जा रहा है। वह जगह दो नदियों सहित एक नाले से घिरी हुई है।
ऐसे में बारिश के मौसम में जब नदी-नाले चढ़ते हैं तो उक्त जगह जलमग्न हो जाती है। निकट भविष्य में अगर यहां पर फीडर स्थापित किया जाता है और नदी चढ़ने पर वह पानी में डूबता है तो इससे जनहानि भी हो सकती है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जनोपयोगी अदालत में तो शिकायत दर्ज कराई ही है, साथ ही दिल्ली जाकर क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मामले से अवगत करवाया।
इस पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा भी कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया कि ग्रामीणों की मांग है कि उक्त फीडर को इस स्थान को जगह सर्वे नंबर 661/5 की भूमि पर स्थापित किया जाए। ऐसे में नियमानुसार कार्रवाई करने की बात सांसद सिंधिया द्वारा अपने पत्र में कहा गया।
इसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा सर्वे नंबर 1058 पर ही फीडर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर इसका विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह फीडर इसी जगह बनाया जाएगा तो उन्हें निकट भविष्य में आंदोलन पर विवश होना पड़ेगा।