SHIVPURI NEWS - ससुरालियो ने की दहेज की डिमांड, पूर्व में जहर भी पिला चुके है

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां एक महिला शिकायत लेकर पहुंची कि शादी के 7 वर्ष बाद भी पति व ससुरालियों दहेज के लिए मारपीट करते है तथा कई बार मुझे जान से मारने की कोशिश भी की है।

जानकारी के अनुसार फूलवती प्रजापति हाल निवासी ग्राम पनवा थाना जिगना ने बताया कि मेरी शादी 21 मई 2017 को रघुनन्दन प्रजापति निवासी ग्राम भैसोरा थाना दिनारा के साथ हुई थी तथा मेरे 3 बच्चे भी है लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति व ससुरालियों द्वारा मोटरसाइकिल व पैसो की मांग की जाने लगी।

नहीं देने पर तथा 2 साल पूर्व मारपीट कर जबरदस्ती जहर पिला दिया था जिसके बाद मुझे झांसी मेडिकल में भर्ती किया गया जिसके बाद वापस ससुराल जाने पर 26 दिसंबर 2024 को रात करीब 1 बजे मोटर साइकिल व पैसों की मांग को लेकर गाली गलौज करने लगे तथा मना करने पर डंडों से मेरे साथ मारपीट कर दी जिसके बाद मैंने घर से भाग कर भाई को फोन कर बुलाया नहीं तो वह लोग मुझे जान से मार देते।