SHIVPURI NEWS - जडी-बूटी व्यापारी का मोबाइल हैक, बैंक अकाउंट साफ-हेकर ने मिरर लगाया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। प्रतिदिन ऑनलाइन धोखाधडी के मामले आ रहे है,बैंक और पुलिस भी लगातार आनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए गाइडलाइन जारी कर रही है,लेकिन हेकर एक कदम आगे होकर नई प्लानिंग के साथ आमजन के बैंक के अकाउंट साफ कर देते है,इसका जीता जागता उदाहरण शिवपुरी के एक व्यापारी के साथ हुई धोखाधड़ी से मिली।

शहर के धर्मशाला रोड पर कार्यरत जड़ी-बूटी व्यापारी राजेंद्र खंडेलवाल 56 वर्ष से कॉलर ने मोबाइल पर कॉल कर अपने आप को बैंककर्मी बताते हुए एचडीएफसी  बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाने का प्लान दिया और थोड़ी ही देर बाद राजेंद्र के खाते से दो बार में 60 हजार 472 रुपए कट गए। पीडित राजेंद्र खंडेलवाल ने मीडिया को बताया कि दोपहर में 2.30 बजे के करीब उसके मोबाइल नंबर 9425488671 पर फोन आया जिसमें फ्रॉड कॉलर ने कहा कि हम आपका एचडीएफसी में क्रेडिट कार्ड बनाकर देंगे। और आपको सभी सुविधाएं मिलेंगी।

जब राजेंद्र ने कहा कि उनका तो क्रेडिट कार्ड एसबीआई कोतवाली बैंक का है। उन्हें नहीं बनवाना। इसके बाद फोन अचानक से रुका और वह कुछ समझ नहीं पाए। क्योंकि उन्हें एक गमी के चलते उठावनी में अग्रवाल धर्मशाला में जाना था। और वहां से 4 बजे जब दुकान पर पहुंचे तो एक के बाद एक मोबाइल पर मैसेज आना शुरू हुए जिसमें पहला मैसेज जोमेटो से 40000 रुपए कटने का मिला।

इसके बाद एक और मैसेज 20 हजार 472 रुपए का अमेजन से कटने का मिला। कुल 60 हजार 472 रुपए खाते से कट गए जिसे देखकर वह तनाव में आ गए। क्योंकि आज तक उन्होंने 10 हजार रुपए से अधिक का ट्रांजेक्शन नहीं किया।

उनके अकाउंट की लिमिट 64 हजार थी। इसलिए राजेंद्र के खाते से 62 हजार 472 रुपए ही कटे। पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने यह भी बताया कि जिस दौरान उनके मोबाइल से यह चीटिंग हुई उस दौरान मेरे नंबर पर आने वाले फोन नंबर ट्रांसफर होकर दूसरी जगह लगे। इसलिए यह पूरी कहानी मोबाइल को हैक कर की गयी है। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच करने की बात कही।

हेकर ने लगाया जड़ी बूटी व्यापारी के मोबाइल पर मिरर हेकिंग का प्रयोग किया,किसी प्रकार से हेकर के द्वारा भेजी गई मिरर हैकिंग की लिंक को क्लिक कर दिया गया। और इस प्रकार मिरर हेकिंग व्यापारी के लग गई। मिरर हैकिंग से आपके मोबाइल में जो भी पासवर्ड डाले जाते है वह हेकर को दिखने लगते है। इसी कारण बिना किसी ओटीपी के व्यापारी के क्रेडिट कार्ड से पैसे को क्रेडिट कर लिया गया।