SHIVPURI NEWS - आलू की सब्जी और सूखी रोटी से काम चलाना पड़ता है,बाकी मेन्यू गायब

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर विकासखंड के शासकीय माध्यमिक विद्यालय जुझाई मे मध्यान भोजन में प्रतिदिन बच्चों को आलू और रोटी बांटी जा रही है। बच्चों ने बताया कि कभी कभी तो यह भी नही दी जाती है। इस कारण बच्चों को भूखा ही रहना पडता है।

जानकारी के अनुसार नरवर क्षेत्र के जुझाईं गाँव में संचालित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छ सात और आठ में लगभग 158 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है, जिनमें से 100 बच्चे प्रतिदिन स्कूल आते है लेकिन समूह संचालक के द्वारा इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की थाली में मध्यान भोजन के नाम पर आलू की सब्जी और केवल दो रोटी परोसी जाती हैं। या कभी यह भी नहीं दिया जाता है।  

शासन द्वारा विद्यालय में मध्यान भोजन का काम कामगार स्व: सहायता  समूह जुझाईं को दिया है नियमनुसार प्रतिदिन अलग अलग प्रकार का मेन्यू शासन ने फिक्स किय है। लेकिन यहां शासन के मीनू के हिसाब से खाना नहीं ना देकर प्रतिदिन आलू की सब्जी व दो रोटी बच्चों को दी जाती है।

विद्यालय की छात्रा प्राची कुशवाह ने बताया कि सोमवार को आलू की सब्जी और दो रोटी मिली थी तथा आज मंगलवार को भी वहीं खाना दिया है व और रोटी मांगते है तो कहा जाता है कि रोटी खत्म हो गई है।

वहीं इस मामले में विद्यालय प्रभारी मोहन कुमार मौर्य ने कहा कि मेरा अभी ट्रांसफर हुआ है मैं यहां नया हूं इसलिए मुझे ज्यादा जानकारी नही जैसी स्थिति होगी मै आपको बताउंगा।

नरवर बी.आर.सी.सी प्रदीप कुमार अवस्थी ने इस मामले में बताया कि हेडमास्टर या प्रभारी ने एसी कोई जानकारी नहीं दी है कि भोजन व्यवस्था में कोई कमी है हम इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करेगें।