नरवर। खबर शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले महाराणा प्रताप चौराहा से मिल रही हैं जहां आज सुबह एक 24 वर्षीय युवक की करेंट लगने से मौत हो गई बताया जा रहा हैं कि युवक गार्ड की नौकरी करता था वहीं लाइनमैन ने युवक से कहा कि मैंने परमिट ले लिया हैं तुम फेस काटने चले जाओं।
जैसे ही युवक डीपी पर चढ़ा उसे करंट ने चपेट लिया,युवक को अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। इसी बार को लेकर परिजनों ने आज दोपहर से ही चक्काजाम कर दिया,वहीं परिजनों की मांग हैं कि जब तक लाइनमैन पर एफआईआर नहीं हो जाती तब तक हम यहां से शव को नहीं हटायेंगे।
जानकारी के अनुसार हरीनिवास बघेल पुत्र रामजीत बघेल निवासी कारेकाये ने बताया कि आज सुबह मेरा भाई भूपेन्द्र बघेल उम्र 24 साल गार्ड की नौकरी करता हैं तथा आज सुबह मेरे भाई से लाइनमैन नरेश कुशवाह मगरौनी ने कहा कि तुम मगरौनी के छात्रावास के पास वाली डीपी पर फेस बदल आओ।
तथा लाइनमैन नरेश ने कहा कि मैंने परमिट ले लिया है जिसके बाद मेरा भाई भूपेन्द्र डीपी पर फेस बदलने पहुंचा, जैसे ही वह डीपी पर चढ़ा तभी उसे करंट लग गया। और वह वहां से नीचे गिर गया,जिसके बाद उसे तुरंत ही नरवर के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। लेकिन वहां से डॉक्टर ने उसे तत्काल शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही मेरे भाई ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
अभी परिजन मगरौनी चौकी पहुंचे एफआईआर कराने,तथा पुलिस ने बोला कि पहले पीएम रिपोर्ट आ जाने दो फिर एफआईआर करेंगे। जिसके बाद परिजनों ने आज दोपहर करीब 1 बजे महाराणा प्रताप चौराहे पर शव को रोड़ पर रखकर चक्काजाम कर दिया। तथा लाइनमैन नरेश के खिलाफ एफआईआर की मांग की। वहीं बताया जा रहा हैं कि परिजनों ने अपनी मांग रखी। कि हमें नरेश के पर एफआईआर चाहिए और हमें घर में एक की नौकरी चाहिए,इसके साथ ही परिजनों सहायता राशि की भी मांग की हैं।
एफआईआर के बाद खुला चक्का जाम
मौके पर पुलिस बल नरवर थाना पुलिस,सीहोर थाना, सतनवाड़ा थाना,अमोला थाना, पुलिस एसडीओपी करैरा,एसडीएम करैरा नरवर तहसीलदार, नायब तहसीलदार ,मगरौनी चौकी प्रभारी पुलिस बल पहुंचा। जिसके बाद मृतक के भाई को थाने ले जाकर उसकी मांग स्वीकार की और नरेश के खिलाफ एफआईआर की तब जाकर चक्का जाम खोला गया।